कैंसर के इलाज के लिए संजय दत्त नहीं ले रहे कीमोथेरेपी, इतना कम हो गया वजन
BOLLYWOOD: अभिनेता संजय दत्त इन दिनों लंग्स कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। हाल ही में सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें वे काफी कमजोर नजर आ रहे थे। इसे लेकर कहा जा रहा था कि कीमोथेरेपी की वजह से उनका वजन काफी कम हो गया है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ना तो उनका वजन कम हुआ है और ना ही उनकी कीमोथेरेपी हो रही है। संजय के करीबियों का कहना है कि उनके वजन में मात्र पांच किलो की गिरावट आई है और वो कीमो की बजाए इम्युनोथेरेपी करवा रहे हैं यह एक नई तकनीक है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षक कोशिकाएं, कैंसर की मेलिनेंट कोशिकाओं से लड़ने में मदद करती हैं।इम्युनोथेरेपी लेने से बीमारी से लड़ने की ताकत इतनी मजबूत हो जाती है कि कैंसर तक का मुकाबला किया जा सकता है। रिपोर्ट में बहुत से लोगों को इम्युनो ओंकोलॉजी से फायदा हुआ है। इस तकनीक में हर इंसान की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इम्युन बूस्टर थेरेपी दी जाती है। इम्युन सेल्स खासतौर पर कैंसर की कोशिकाओं पर हमला करती हैं और शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
करीबियों की मानें तो उनकी बीमारी उतनी गंभीर नहीं है, जितना कि उसे प्रोजेक्ट किया जा रहा है।
Comments are closed.