मुख्यमंत्री ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक कोविड लैब का किया ऑनलाइन लोकार्पण
Raipur, 23 अगस्त 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर दुर्ग जिले के जुनवानी स्थिति श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस में आधुनिक उपकरणों से लैस स्वर्गीय श्री अभिषेक मिश्रा की स्मृति वायरोलॉजी एवं डायग्नॉस्टिक कोविड-19 लैब का रायपुर निवास कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज की टीम को अत्याधुनिक कोविड लैब तैयार करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसायटी भिलाई के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दीर्घायु होकर प्रदेश की सेवा करते रहने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन ने लैब की कार्यप्रणाली और अत्याधुनिक मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कोविड लैब की क्षमता अभी 700 से 800 है, जिसे बढ़ाकर 1200 से 1400 करने की योजना है।
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.
These are actually great ideas in concerning blogging.
I like the valuable information you provide in your articles.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
Thanks so much for the blog post.
Perfect
pregabalin medication – pregabalin 75mg usa lyrica 75mg drug