मध्य प्रदेश: दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस से जीते दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। दो सीटों पर जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
भोपाल: मध्यप्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। दो सीटों पर जहां बीजेपी को जीत मिली है वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। बीजेपी से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी जीते हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जीत मिली है। दिग्विजय लगातार दूसरी बार मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में इन तीनों के अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार वरिष्ठ दलित नेता फूल सिंह बरैया भी मैदान में थे, लेकिन वह हार गये।
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए विधानसभा परिसर में शुक्रवार को मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल 206 मत पड़े। इनमें से दिग्विजय को 57 मत मिले, जबकि सिंधिया को 56, सोलंकी को 55 एवं बरैया को मात्र 36 मत प्राप्त हुए।
Comments are closed.