उत्कृष्ठ सेवाभाव के लिए सम्मानित हुए 108 के कर्मवीर संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने किया सम्मानित
कोरबा 09/07/2020
उत्कृष्ठ सेवाभाव के लिए सम्मानित हुए 108 के कर्मवीर संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने किया सम्मानित
कोरोना महामारी के बीच अपने कर्त्तव्य निष्ठा और सेवाभाव के माध्यम से मिसाल कायम करने वाले अपने फ्रंट लाइन वारियर्स का 108 संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने सम्मानित किया. आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.बी बोडे, डीपीएम पद्माकर शिंदे की गरिमामयी उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. संस्था की ओर से कोविड रिजर्व एम्बुलेंस में सेवा दे रहे 108 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की गई.
सम्मानित होने वाले 108 कर्मचारियों में ईएमटी अरुण बंजारे, चन्द्र प्रकाश, सुमंत राठौर एवं पायलट में मोतीपाल यादव, रमाकांत रोहिदास, प्यारेलाल व किशोर जायसवाल शामिल हैं.
संस्था द्वारा बताया गया कोरोना वायरस के चलते वर्तमान समय में उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति के बीच हमारे ईएमटी और पायलट पूरी लगन और निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उनके इस सेवाभाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. यह सम्मान उनके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा. इस अवसर पर संस्था की ओर से 108 के कोरबा जिला प्रबंधक सूरज राव उपस्थित रहे.|


Knfkjl – mens ed pills Imzzvs
lyrica pills – pregabalin buy online order lyrica online