जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ से राज्यसभा मे भेजे जाने वाले श्री के टी एस तुलसी एवं श्रीमती फूलो देवी नेताम
RAIPUR: छत्तीसगढ़ से राज्य सभा मे भेजे जाने वाले श्री के टी एस तुलसी का जनम 7 नवंबर 1947 (age 72) को होशियारपुर, पूर्वी पंजाब मे हुआ साथ ही वो 2014 से 2020 तक राज्यसभा के सांसद भी रहे सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता होने के साथ ही भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी श्री के टी एस तुलसी जी रह चुके हैं।
साथ ही श्रीमती फूलो देवी नेताम जी वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ व पूर्व विधायिका भी रह चुकी हैं आदिवासी चेहरे के साथ बस्तर निवासी फूलोदेवी नेताम की प्रदेश की महिलाओं में अच्छी-खासी पकड़ बताई जा रही है। फूलोदेवी पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ा था, पर वे हार गई थीं।
Comments are closed.