82 कोरोना मरीज मिले, बलरामपुर 22, रायपुर 11, अब तक 1864 संक्रमित.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज शाम तक 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा 22 मरीज बलरामपुर में पाए गए। बलौदाबाजार में 12, रायपुर व जांजगीर-चाम्पा में 11-11, दुर्ग में 9, राजनांदगांव में 8, बिलासपुर में 4, कोरिया में 3 एवं कोरबा में 2 मरीज मिले। प्रदेश में में आज 46 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1864 पहुंच चुकी है। इनमें से 756 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 1099 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद…
Read More